المدة الزمنية 4:53

Gadar 2 Collection : Sunny Deol का धमाल, फैंस की भारी भीड़,ग़दर 2 ने कमाए 135 करोड़ रुपए (BBC Hindi)

بواسطة BBC News Hindi
271 470 مشاهدة
0
0
تم نشره في 2023/08/14

गदर-2 फ़िल्म को लेकर लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है. फ़िल्म ने रिलीज़ के शुरुआती तीन दिनों में 134 करोड़ रुपये की कमाई की है. सनी देओल की इस फ़िल्म को देखने के लिए काफी भीड़ जुट रही है. राजस्थान के भीलवाड़ा में लोग ट्रैक्टर में बैठकर फ़िल्म देखने पहुंचे. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी ट्रैक्टर सवार लोग दिख रहे हैं. फ़िल्म की स्टार कास्ट भी जगह-जगह जश्न मनाती दिख रही है . एक्ट्रेस अमीषा पटेल ओपन कार में लोगों का धन्यवाद देती दिखीं. वहीं सनी देओल अपने परिवार के साथ थिएटर पहुंचे. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हैं जिनमें सिनेमा हॉल में फ़िल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लोग नाच रहे हैं. #gadar2 #sunnydeol #amishapatel * ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें- /channel/UCN7B-QD0Qgn2boVH5Q0pOWg?disable_polymer=true * बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं- फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/BBCnewsHindi ट्विटर- https://twitter.com/BBCHindi इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/bbchindi/ बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 882