المدة الزمنية 1:36

शिक्षक दिवस पर हिन्दी कविता - गुरु Teachers Day Poem on Teachers Day in Hindi

بواسطة Education Live
672 مشاهدة
0
8
تم نشره في 2020/09/03

Teachers Day Poem, शिक्षक दिवस पर कविता, Poem on Teachers Day in Hindi, to wish Happy Teachers Day to your loving Teacher and perform in your school and college. #happyteachersday #shikshakdiwas #hindipoem कुछ चार बरस का ही था मैं जब पहली बार स्कूल गया किसी ने मेरा हाथ थामा लगा की जैसे माँ आ गई क्या होता है गुरु ? उस दिन ही मैंने जाना था, पूरे मन, वचन, कर्म से उनको अपना भगवान माना था। गुरु ही तो वह बाती है खुद जलकर प्रकाश फैलता है अपनी मेधा के बल पर छात्रों का भविष्य बनाता है। क्या है हमारी गलती, उनसे हमें अवगत कराता है। सुधार करने का एक मौका देता फिर स्वयं भी उसे बताता है। आत्मविश्वास का एक दीप जलाता मुश्किलों में साथ निभाता है तुम सबकुछ कर सकते हो हर बार यही बतलाता हैं। नमन करता हूँ मैं उन सबको कुछ लायक मुझे बनाया है मैं कौन हूँ और क्या हूँ मेरा मुझसे परिचय कराया है।

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 0